कांग्रेस सरकार ने दिया युवाओं को धोखा

हिम न्यूज़,शिमला-भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कहा की जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश मे बनी है तब से सरकार गलत व जनविरोधी निर्णय ले रही है प्रदेश सरकार छात्र विरोधी काम कर रही है सरकार।

बनते ही 1000 संस्थान बंद कर दिया हिमाचल मे युवा रोजगार की बजाय सड़को पर धरने दे रहे हैं वही गारंटी के नाम पर कांग्रेस ने लोगो को धोखा दिया है तिलक राज शर्मा ने कहा की joi IT के परिणाम आज तक नही निकला और इस मुद्दे को लेकर शिमला मे धरना प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेस की सरकार ने सता मे आने के लिए 10 झूठी गारंटी जनता के सामने पेश की आज तक कोई भी गारंटी वह पूरी नहीं कर पाए युवाओं के लिया पांच लाख रोजगार , 680करोड़ रूपया का स्टार्टअप फंड हो ऐसी कोई बात पूरी होती नही दिख रही है आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को इस बात का खमियाजा भुगतना पड़ेगा