हिम न्यूज़, मंडी । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर आज आईटीआई मंडी में दो दिवसीय महिला नेतृत्व शिखर सम्मेलन आरंभ हुआ । सम्मेलन का शुभारंभ मंडलायुक्त मंडी राखील काहलों ने किया ।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में आईटीआई तथा अन्य संस्थानों की छात्राओं को जागरूक किया जायेगा तथा उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों का किस तरह से मुकाबला करना है, के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी ।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम सदर रीतिका जिंदल, मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी शीतल शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया तथा कृष्णा वूल इंडस्ट्रीज से अंशुल मल्होत्रा ने भाग लिया तथा अपनी सफलता की कहानियों से उपस्थित छात्राओं को अवगत करवाया ।
इस शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन 30 जुलाई को अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में बुलंदियां हासिल करने वाली महिलाओं द्वारा अपनी सफलता की कहानियों से छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा।