Breaking
बिना एडमिट कार्ड के भर्ती रैली में नहीं मिलेगा प्रवेश - भर्ती निदेशक         स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे 21 पद - जिला रोजगार अधिकारी         उपलब्धियों भरा रहा प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल: उप-मुख्यमंत्री         परीक्षा में फेल हुआ विद्यार्थी पार्टी देने की बात कर रहा है : खन्ना         2047 तक विकसित भारत-युवाओं की आवाज विषय पर कार्यशाला आयोजित         विंटर कार्निवाल मनाली का आयोजन 2 जनवरी से 6 जनवरी तक किया जा रहा है         उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे अपने एडमिट कार्ड प्रिंट कर ले         लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर होगा         भून्तर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मरीज का उपचार वाहय रोगी या आवासीय रोगी के रूप में किया जाता है :अनिता ठाकुर         सोलन विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के तहत 11, 12 दिसम्बर के जागरूकता कार्यक्रम         2050 विद्यालय बनेंगे मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस         शिवधाम प्रोजेक्ट को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा:  विक्रमादित्य सिंह         मैक्लोडगंज मॉनेस्टरी के बाहर बनेगा भव्य द्वारभारत और तिब्बती समुदाय: आर.एस बाली         मुख्यमंत्री आउटलुक बिजनेस मैगजीन के ‘चेंजमेकर्स आफ द ईयर-2023’ में शामिल         राज्यपाल ने 7वें माटी सम्मान समारोह में भाग लिया सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर दिया बल         देश में इतना बड़ा भ्रष्टाचार, पर कांग्रेस चुप : खन्ना         सुख की सरकार लगातार बन रही दुख की सरकार : बिंदल         सरकारी स्कूलों के 100 बच्चों के लिए आरंभ हुई निशुल्क कोचिंग क्लासेज         सरकार के प्रयासों की हुई देश भर में सराहना: बाली         51 कऱोड़ 22 लाख रुपये की विकासात्मक परियोजना के लोकार्पण व भूमि पूजन

30 जुलाई से 2 अगस्त तक मंडी जिले के कुछ भागों में भारी वर्षा की येलो चेतावनी

हिमन्यूज़, मंडी । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चैधरी ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 30 जुलाई से 2 अगस्त तक मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा की येलो चेतावनी जारी की है।
उन्होंने मौसम पुर्वानुमान के अनुसार बरसात के दौरान जिले में होने वाली बारिश की आशंका के दृष्टिगत सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं ।

उपायुक्त ने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके ।

उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपदा घटना की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें ।

 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 30 जुलाई को सराज क्षेत्र के प्रवास पर

मंडी 29 जुलाई । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ग्रैंड फनाले में भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे । यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री प्रातः 9 बजे जंजैहली में 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल भवन, गांव मझाखल, जन्हर, बखलवार तथा जड़ोल के लिए निर्मित की जाने वाली ऊठाउ सिंचाई योजना तथा बहाव सिंचाई योजना बुंगरैल चैक की आधारशिला रखने के बाद ढीमकटारू में कल्ब महेन्द्रा होटल का उद्घाटन करेंगे । वे ढीम में ही पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित जन भागीदारी से सुशासन महा क्विज के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे ।

इसके बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर थुनाग में जल शक्ति विभाग के अधिक्षण अभियंता कार्यालय का शुभारंभ करेंगे । दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे ।