बी एड कॉलेज शाढाबाई के छात्रों को मतदान के प्रति किया प्रेरित

हिम न्यूज़,कुल्लू-शाढाबाई  स्थित रामेश्वरी बी.एड कॉलेज में  आज  स्वीप अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में  उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र  व स्वीप के नोडल अधिकारी डा लाल सिंह ने संस्थान के छात्रों को  मतदान के महत्व के बारे जागरूक किया।

उन्होंने विद्यार्थियों से बिना किसी भय व प्रलोभन से मतदान करने को कहा।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक एक मत का बहुत महत्व है तथा हमे अपनी पसंद की सरकार चुनने  अवसर प्रदान करता है।उन्होंने युवाओं से  मतदान करने का आव्हान किया वहीं अन्य को भी मतदान के लिये प्रेरित करने को कहा।  उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई और संस्थान के विद्यार्थियों से संवाद  किया। इस मौके पर विद्यालय संस्थान के एम डी  शिवानी शर्मा ने जिला स्वीप टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम में  स्वीप टीम के श्याम लाल हांडा,गिरधारी लाल शर्मा प्रीतम सिंह और झावे राम सहित संस्थान के 15 अध्यापकों व  लगभग 400 छात्र छात्राओं  ने भाग लिया ।