Breaking
सभी कर्मचारियों का डाटा डाईस पोर्टल पर अपलोड करना अनिर्वाय-एसडीएम         खेल भावना से प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएं सभी खिलाड़ीः प्रो शशि         शत प्रतिशत मतदान को हासिल करने के मंडी सदर विधानसभा में चल रहा है विशेष अभियान         समाज में समान अवसर बनाने के लिए सिविल सोसायटी संगठन महत्वपूर्ण         132 केवी लाइन की टेस्टिंग 30 को, सावधान रहें क्षेत्रवासी         दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर          सुल्तानपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम         वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी         मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन         सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना जरूरी-एल.आर. वर्मा         मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा         निर्वाचन आयोग के ऐप्स का हो व्यापक प्रचार-प्रसार: मनीष गर्ग         21542 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: डीसी         मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू         जिभी में 'शोभला सराज' पर्यटन उत्सव         बरशैणी फीडर की मुरम्मत, बिजली रहेगी गुल         जनता देगी जवाब, बागियों की हार निश्चित : कांग्रेस         जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर         डीसी की अपील, लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित         चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक - मुकेश रेपसवाल

ग्राम स्तर तक फोर-जी नेटवर्क को पहुंचाने के कार्य में लाएं तेज़ी

हिम न्यूज़ ,कुल्लू –  बीएसएनएल के फोर-जी नेटवर्क को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रस्तावित परियोजना के लिए समस्त संबंधित विभाग शीघ्रता से प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाएं।

यह बात आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बीएसएनएल, राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को बीएसएनल के फोर-जी नेटवर्क से निर्धारित समय अवधि के भीतर जोड़ा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बीएसएनल को स्थानीय ग्राम सभाओं, राजस्व तथा वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए  ताकि यह परियोजना निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण की जा सके।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस कार्य से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि  एफआरसी व स्थानीय ग्राम सभाओं के अनुमोदन को शीघ्र अंजाम दिया जाए ताकि आधुनिक सूचना तकनीक का लाभ आमजन को पहुंच सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर अभी ज्वाइंट इंस्पेक्शन नहीं हुई है वहां पर जॉइंट इंस्पेक्शन को शीघ्र पूरा करने के साथ अन्य औपचारिकताओं को पूरा करें।
इस अवसर पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एसडीएम बंजार हेम चंद्र वर्मा, डीएफओ कुल्लू एंजेल चौहान, डीएफओ सराज, बीडीओ भून्तर एवं बंजार,सहित बीएसएनल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।