Breaking
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में रिक्त सीटों के लिए 5 मई को होगी प्रवेश परीक्षा         एग्जिट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर एक जून तक प्रतिबंध: अमरजीत सिंह         एसडीएम अर्की यादविन्द्र पाल की अध्यक्षता में स्वीप टीम अर्की ने लगाया मतदाता जागरूकता शिविर         मतदाता सूची में नाम ढूंढना और नाम दर्ज करवाना हुआ आसान : डीसी         तकनीकी विवि ने बढ़ाई एचपीसीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि         कांग्रेस पार्टी विकास, पर्यटन, गरीब, महिला, युवा, किसान, बागवान विरोधी : बिंदल         प्रदेश की महिलाओं को हर हाल में दी जाएगी 1500 रुपए पेंशन : नरेश चौहान           लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवादी शक्तियों और परिवारवादी शक्तियों के बीच : बिंदल         सी-विजिल ऐप पर करें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत: डीसी         राम नवमी पर राज्यपाल ने जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की         कांग्रेस फोबिया से ग्रसित हो चुके जयराम ठाकुर : कर्नल धनी राम         कांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : जयराम         हिमाचल में महिलाओं से किए अपने ही वादे से मुकरी कांग्रेस: अनुराग ठाकुर         डाक मतपत्र से वोट डाल सकेंगे आवश्यक सेवाओं में लगे मतदाता: डीसी         बैलेट पेपर एवं पोस्टल बैलेट पेपर प्रिंट करने के संबंध में बैठक आयोजित         उपायुक्त ने बीडीओ टूटू अनमोल को यूपीएससी परीक्षा पास करने पर दी बधाई         आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती         अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से         अपनी खीज मिटाने में जुटे कांग्रेस नेता - बिंदल         दुर्गाष्टमी के अवसर पर राजभवन में फलाहार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

ग्राम स्तर तक फोर-जी नेटवर्क को पहुंचाने के कार्य में लाएं तेज़ी

हिम न्यूज़:कुल्लू : बीएसएनएल के फोर-जी नेटवर्क को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रस्तावित परियोजना के लिए समस्त संबंधित विभाग शीघ्रता से प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाएं। यह बात आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बीएसएनएल, राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को बीएसएनल के फोर-जी नेटवर्क से निर्धारित समय अवधि के भीतर जोड़ा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बीएसएनल को स्थानीय ग्राम सभाओं, राजस्व तथा वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि यह परियोजना निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण की जा सके।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस कार्य से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि एफआरसी व स्थानीय ग्राम सभाओं के अनुमोदन को शीघ्र अंजाम दिया जाए ताकि आधुनिक सूचना तकनीक का लाभ आमजन को पहुंच सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भूमि से संबंधित औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं वहां पर शीघ्र ही निर्माण शुरू किया जाए ताकि इस कार्य में विलम्ब न हो।

बैठक का संचालन सहायक शशिपाल नेगी ने किया इस बैठक में, डीएफओ कुल्लू एंजेल चौहान, डीएफओ सराज, बीडीओ भून्तर, एवं नग्गर,सहित बीएसएनल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।