Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

सुंदर सिंह ठाकुर से मिला अमेरिका के साल्ट लेक सिटी की यूटा काउंटी के विद्यार्थियों का दल

हिम न्यूज़,कुल्लू : मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा ,पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर से आज यहां कुल्लू में संयुक्त राज्य अमेरिका के साल्ट लेक सिटी की यूटा काउंटी के अंतरराष्ट्रीय लैंग्वेज कार्यक्रम के तहत कुल्लु में शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विद्यार्थियों का यह दल कुल्लू जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को 3 माह तक प्रतिदिन 2 घंटे अंग्रेजी की शिक्षा देगा ताकि जिले के विद्यार्थी अंग्रेजी भाषा में निपुण हो सकें। उन्होंने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के शैक्षणिक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देश के स्कूलों के विद्यार्थियों को अंग्रेजी की शिक्षा देने का अनिवार्य पाठ्यक्रम रहता है इस दौरान उन्हें दूसरे देश की संस्कृति को नज़दीक से देखने व समझने का अवसर भी मिलता है।

मुख्य संसदीय सचिव ने शैक्षणिक भ्रमण पर आए सभी छात्राओं से आग्रह किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाएं ताकि वे भी शहर के स्कूलों के बच्चों के समकक्ष बन सके
उन्होंने इसमें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर शैक्षणिक दल के साथ उनके कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।