Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

सुरक्षा कर्मियों की 150 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार की तिथि 23 व 24 मार्च को

हिम न्यूज़, कुल्लू : जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी दी कि एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भर्ती की जा रही है। यह भर्ती नियोक्ता द्वारा उप-कार्यालय उप- रोजगार कार्यालय आनी में की जाएगी जोकि सुरक्षा कर्मियों की 150 रिक्तियों के लिए की जा रही है।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से अधिक आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, इसके लिए वेतनमान 16000 से ₹18500 प्रति माह कार्य के क्षेत्र शिमला, बद्दी, उन्नाव, परमाणु एवं चंडीगढ़ रहेंगे तथा साक्षात्कार की तिथि 23 मार्च एवं 24 मार्च 2023 प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक उप रोजगार कार्यालय आने में की जाएगी