Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

एसडीएम ने 10वीं व 12वीं में उच्च रैंक हासिल करने वाली 5 बेटियों को किया सम्मानित

हिम न्यूज़,  ऊना : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में मेरी गांव की बेटी मेरी शान के तहत वर्ष 2021-22 में 10वीं व 12वीं कक्षा में पहले 10 स्थानों पर अव्वल रहने वाली बेटियों को आज एसडीएम ऊना डा निधि ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर 12वीं कक्षा की कुमारी अरशद्वीप कौर, कुमारी सैज़ल व कुमारी हर्षद्वीप कौर जबकि 10वीं कक्षा की कुमारी सिया ठाकुर व कुमारी सिमरन को मेरी गांव की बेटी मेरी शान योजना के फलैक्स बोर्ड देकर सम्मानित किया गया।

एसडीएम ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से अनेंको योजनाएं संचालित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि ऊना ब्लाॅक की इन पांच बेटियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पहले 10 स्थानों पर उच्च रैंक हासिल कर ऊना जिला का नाम रोशन किया है।

उन्होंने इन बेटियों सहित उनके अभिवावकों से बातचीत की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

एसडीएम ऊना ने कहा कि आज के समय में बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वर्तमान में बेटियां जहां शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर उच्च रैंक हासिल कर रही हैं, तो वहीं सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में भी उच्च पदों पर कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जिला ऊना का शिशु लिंगानुपाल 938 है जबकि ब्लाॅक ऊना का शिशु लिंगानुपाल 957 है।

इस अवसर पर सीडीपीओ कुलदीप दयाल, सुपरवाईज़र सुलेंद्र पाल कौर, मीनू वाला, कंचन देवी, नरेश देवी, ब्लाॅक काॅर्डिनेटर गुरमुख सिंह सहित बच्चों के अभिवावक उपस्थित रहे।