साहू क्षेत्र के किसानों को शतप्रतिशत प्राकृतिक खेती उत्पाद के प्रमाण पत्र किये वितरित

हिम न्यूज़, चंबा- आकांक्षी जिला चंबा में किसानों व बागवानो की आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से कृषि व उद्यान विभाग द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं |

संबंधित विभागों की कार्य योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है| उपायुक्त चंबा ने साहू क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के किसानों व बागवानो की नकदी फसलों का खेतों में निरीक्षण करने के उपरांत कहा की सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती और हाई डेंसिटी प्लांटेशन तथा होम स्टे योजना और जोखिम प्रबंधन पशु बीमा योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना से अधिक से अधिक जुड़कर लाभ प्राप्त करें |

उपायुक्त डीसी राणा ने बताया की जिला चम्बा में 9856 किसान सम्पूर्ण या आंशिक रूप से सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की विधि से लगभग 945 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती कर रहे है I

इन सभी किसानों को कृषि विभाग के राज्य परियोजना कार्यन्वयन इकाई शिमला द्वारा “शत प्रतिशत प्राकृतिक खेती उत्पाद” के प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे ताकि ऐसे सभी किसानों को अपनी फसलों के उत्पादों का बाजार में सही दाम मिल सके I

इस दौरान उन्होंने “शतप्रतिशत प्राकृतिक खेती उत्पाद” के मौके पर मौजूद किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए |

इस दौरान उप कृषि निदेशक डॉ० कुलदीप सिंह धीमान डॉ० योगेंद्र पाल कौशल, उप मंडलीय भू संरक्षण अधिकारी चम्बा, डॉ० अजय कपूर, कृषि प्रसार अधिकारी, मैहला , कनिष्ठ अभियंता श्री ललित, उद्यान विभाग से डॉ प्रमोद शाह तथा ग्रामीण विकास विभाग से खंड विकास अधिकारी, मैहला व खंड विकास अधिकारी,चम्बा भी मौजूद रहे |