हिम न्यूज़, ऊना: महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मावा कोहलां व घनारी में जिला बाल संरक्षण ईकाई ऊना द्वारा बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह के तहत बच्चों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में 430 बच्चों ने भाग लिया।
जागरूकता शिविर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ऊना कमलदीप सिंह ने बच्चों को बाल श्रम प्रतिबंध एवं नियम संशोधन अधिनियम 2016 बारे जागरूक किया। इसके अतिरिक्त बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के तहत 24 घंटे निःशुल्क आपातकालीन मोबाईल सेवा 1098 बारे भी जानकारी मुहैया करवाई गई।
उन्होेंने जागरूकता शिविर में दिए गए संदेश को बच्चों व अध्यापकों को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की ताकि इन बुराइयों से समाज को बचाया जा सके।
इस अवसर पर रावमापा मावा कोहलां के प्रधानाचार्य अरूण कुमार, रावमापा घनारी के प्रधानाचार्य शमीर सिंह, संरक्षण अधिकारी अभिमन्यू कपूर, कानूनी परिवीक्षा अधिकारी चंचल सिंह सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।