Breaking
दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर          सुल्तानपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम         वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी         मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन         सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना जरूरी-एल.आर. वर्मा         मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा         निर्वाचन आयोग के ऐप्स का हो व्यापक प्रचार-प्रसार: मनीष गर्ग         21542 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: डीसी         मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू         जिभी में 'शोभला सराज' पर्यटन उत्सव         बरशैणी फीडर की मुरम्मत, बिजली रहेगी गुल         जनता देगी जवाब, बागियों की हार निश्चित : कांग्रेस         जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर         डीसी की अपील, लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित         चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक - मुकेश रेपसवाल         ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने धारा 144 के तहत जारी किए आदेश          युवाओं को समझाया मतदान का महत्व         अतिरिक्त उपायुक्त ने की आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील         कांगड़ा जिला में चुनावी व्यय पर रहेगी कड़ी निगरानी: डीसी         बीजेपी नेता रवि ठाकुर के ऊपर हुए हमले की निंदा

दो दिवसीय सौर ऊर्जा मेले का एडीसी ने किया शुभारंभ

हिम न्यूज़, ऊना: अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज एमसी पार्क ऊना में दो दिवसीय सौर ऊर्जा मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एडीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में उपलब्ध सौर ऊर्जा को लोकप्रिय बनाने, बढ़ावा देने तथा दोहन करने को तत्पर है। इस दिशा में सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।

सौर ऊर्जा का दोहन मुख्य रूप से ग्रिड से जुड़े छत पर लगने वाले छोटे-छोटे सौर ऊर्जा प्लांट व जमीन पर स्थापित होने वाली परियोजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है। एडीसी ने बताया कि सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने से लोगों के बिजली बिलों में कटौती भी होगी।

उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने के लिए प्रति किलोवाट 10 वर्गमीटर जगह की आवश्यकता होती है। ग्रिड से जुडा सौर ऊर्जा प्लांट तभी काम करता है जब धूप और बिजली दोनों हो, बिजली न हाने पर प्लांट काम नहीं करता। सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने के लिए सबसे पहले स्थानीय सहायक अभियंता से विद्युत बोर्ड से अनापति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। एनओसी प्राप्त करने के बाद हिमऊर्जा की बेवसाइट पर पंजीकृत फर्मों से सम्पर्क करके अथवा हिम ऊर्जा कार्यालय में प्लांट बुक कर सकते हैं।

भारत तथा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी रूफटॉप ग्रिड संचालित सोलर पावर प्लांट योजना पर एक से तीन किलोवाट क्षमता तक घरेलू उपयोग के लिए सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाने पर 40 प्रतिशत केंद्रीय अनुदान, 3 किलोवाट से 10 किलो वाट क्षमता तक 20 प्रतिशत केंद्रीय अुनदान का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त 10 किलोवाट क्षमता तक 6 हज़ार रूपये प्रति किलोवाट राज्य सरकार के अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान भी है। उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों को स्थापित कर अपनी बिजली जरूरतों की पूर्ति उपरांत शेष उत्पादित ऊर्जा को राज्य विद्युत बोर्ड निगम लिमिटेड के ग्रिड में पहुचाएं तथा अतिरिक्त आय कमा सकते हैं।

इसके अलावा एडीसी ने कहा कि घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र लागवाने से घरों में बिजली के बिलों में कमी आएगी वहीं पर्यावरण स्वच्छ बनाने में भी अपनी सहभागिता दर्ज करवाएं।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा ऊना सोहन सिंह, गुलशन सिंह, विक्रम सिंह, बलराज, विवेक ग्रोवर सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।