Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

रथ मैदान ढालपुर कुल्लू में 24 जून को लगेगा रोजगार मेला

हिम न्यूज़,  ऊना: जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून को रथ मैदान ढालपुर जिला कुल्लू में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं द्वारा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर तथा स्नातक पास अभ्यार्थियों को नौकरियां प्रदान की जाएंगी।

अनीता गौतम ने बताया कि 18 से 37 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व इच्छुक अभ्यार्थी अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ व सभी दस्तावेज़ों की एक-एक छायाप्रति के साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दुरभाष नंबर 01902-222522 व 7807236019 पर सम्पर्क कर सकते हैं।