हिम न्यूज़ शिमला – भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की स्मृति में दिए जाने वाला इस वर्ष का सर्वोच्च सम्मान “माली प्रज्ञा सम्मान हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल को दिया जाएगा।
28 नवंबर को हि.प्र.विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में वाराणसी की संस्था अखिल भारतीय सारस्वत परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा। देश के दिग्गज विद्वानों के उपस्थित मे प्रो. वंदे यह सम्मान ग्रहण करेंगे।
प्रोफेसर बंसल को यह सम्मान उनके शिक्षा में दिए गए उल्लेखनीय योगदान एवं भारतीय संस्कृति तथा सनातन परंपरा को पुष्ट करने के लिए उनके द्वारा दिए गए कार्य को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है।
यह सम्मान पहली बार हिमाचल प्रदेश के किसी व्यक्ति को दिया जा रहा है। इसकी सूचना से पूरे प्रदेश में हर्ष की लहर छा गई तथा अनेक लोगों ने इस उपलब्धि के लिए प्रोफेसर बंसल को शुभकामनाएं तथा बधाइयां दी है।
इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले देश के 21विभूतियों को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इसकी जानकारी संस्था के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. विवेकानंद तिवारी ने दी।