Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

स्वच्छता में श्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानितः नीलम

हिम न्यूज़, ऊना- स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के संबंध में डीआरडीए सभागार में आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित विभिन्न घटकों की कार्य प्रगति बारे विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर नीलम कुमारी ने कहा कि ऊना जिला में अब तक 1818 शौचालयों का निर्माण किया गया है, जिन पर 2 करोड़ 18 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसके अलावा जिला में 2 करोड़ 43 लाख की लागत से 95 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली में 48 लाख रुपए की लागत से एक ठोस कचरा प्रबंधन इकाई स्थापित की गई है तथा जिला के प्रत्येक विकास खंड में एक प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई स्थापित की जा रही है, जिसके निर्माण पर 80 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बंगाणा विकास खंड की ग्राम पंचायत मुच्छाली में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

नीलम कुमारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को आगामी 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता समारोह के अवसर पर सम्मानित तथा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत और बेहतर कार्य करने के दृष्टिगत निकट भविष्य में विभागीय अधिकारियों तथा ग्राम पंचायतवासियों का देश के ऐसे राज्यों में परिचयात्मक दौरा करवाया जाएगा, जहां पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतरीन कार्य हुए हैं।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा, डीआरडीए ऊना के परियोजना अधिकारी संजीव ठाकुर, खंड विकास अधिकारी ऊना रमनवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह, सीडीपीओ कुलदीप सिंह दयाल, मृदा परीक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपिका भाटिया, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।