Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

प्रो. राम कुमार ने 49 परिवारों को प्रदान की 60 लाख रुपए की मदद

हिम न्यूज़, ऊना – हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज बीडीओ कार्यालय हरोली में 49 परिवारों को लगभग 60 लाख रुपए की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जरूरतमंद परिवारों की हर संभव सहायता का प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने अब न्यूनतम यात्री बस किराया घटाकर 5 रुपए कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से छोटी दूरी की बस यात्रा करने वाले मुसाफिरों को लाभ मिलेगा। यही नहीं इससे पहले सरकार ने महिला बस यात्रियों का आधा किराया माफ किया है, जिससे प्रदेश की आधी आबादी को लाभ मिल रहा है।

इस मौके पर एसडीएम हरोली विकास शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलविंद्र गोल्डी, महामंत्री राजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य कमल सैणी, अनूप रानू, प्रधान ग्राम पंचायत बीटन परमजीत, प्रधान ग्राम पंचायत रोड़ा हरीश कुमार,

प्रधान ग्राम पंचात लोअर बढ़ेडा अजय, प्रधान ग्राम पंचायत कर्मपुर दिलबाग, दर्शन सिंह, रिंकू, सतपाल व पाल बाबा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।