राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

प्रो. राम कुमार ने 49 परिवारों को प्रदान की 60 लाख रुपए की मदद

हिम न्यूज़, ऊना – हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज बीडीओ कार्यालय हरोली में 49 परिवारों को लगभग 60 लाख रुपए की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जरूरतमंद परिवारों की हर संभव सहायता का प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने अब न्यूनतम यात्री बस किराया घटाकर 5 रुपए कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से छोटी दूरी की बस यात्रा करने वाले मुसाफिरों को लाभ मिलेगा। यही नहीं इससे पहले सरकार ने महिला बस यात्रियों का आधा किराया माफ किया है, जिससे प्रदेश की आधी आबादी को लाभ मिल रहा है।

इस मौके पर एसडीएम हरोली विकास शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलविंद्र गोल्डी, महामंत्री राजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य कमल सैणी, अनूप रानू, प्रधान ग्राम पंचायत बीटन परमजीत, प्रधान ग्राम पंचायत रोड़ा हरीश कुमार,

प्रधान ग्राम पंचात लोअर बढ़ेडा अजय, प्रधान ग्राम पंचायत कर्मपुर दिलबाग, दर्शन सिंह, रिंकू, सतपाल व पाल बाबा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment