राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

वायु सेना की अग्रिवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 जून से 5 जुलाई तक

हिम न्यूज़,हमीरपुर। भारतीय वायु सेना के लिए अग्रिवीर की भर्ती हेतु 24 जून से 5 जुलाई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इस भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 24 जुलाई से आरंभ कर दी जाएगी।

एयरमैन सेलेक्शन सेंटर अंबाला कैंट के कमांडिंग आफिसर विंग कमांडर जेके सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रिवीर (वायु) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 जून सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा।

भर्ती से संबंधित सभी नियमों की जानकारी वायु सेना की वेबसाइट इंडियनएयरफोर्स डॉट एनआईसी डॉट इन indianairforce.nic.in या करियरइंडियनएयरफोर्स डॉट सीडैक डॉटइन careerindianairforce.cdac.in पर उपलब्ध करवा दी गई है। जबकि, ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट अग्रिपथवायु डॉट सीडैक डॉटइन agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन किया जा सकता है।

विंग कमांडर जेके सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के समय आवेदक को दसवीं और बारहवीं या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने होंगे तथा 250 रुपये की फीस जमा करवानी होगी।

कमांडिंग आफिसर ने बताया कि 29 दिसंबर 1999 से लेकर 29 जून 2005 तक जन्में अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ बारहवीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक और 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास युवा भी इस भर्ती में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। आवेदक की लंबाई कम से कम 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट पर लॉग इन किया जा सकता है।

 

Leave a Comment