राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

टौणी देवी और लंबलू क्षेत्र में 23 को उखली, सौर, झिरालड़ी में 25 को बंद रहेगी बिजली

हिम न्यूज़, हमीरपुर । विद्युत उपमंडल टौणी देवी और लंबलू के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 23 जून को बिजली बंद रहेगी।

विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की टहनियों  की कटाई व छंटाई के कार्य के चलते 23 जून को टौणी देवी, बारी मंदिर, ढांगू, डूंघी, कोहलवीं, सिकांदर, दरकोटी, ठाणा दरोगण, कोट, भुराणा, कोठी, बनी, खियाह, कलंझड़ी, पनियाला और आसपास के गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से सायं 5 तक बाधित रहेगी।

उधर, विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ने बताया कि गांव झटवाड़, डुघली, डबरेड़ा, ठनकरी, खनेउ, लंबलू, सरली चमनेड, ब्ल्यूट, घुराड़, घुमारी और साथ लगते गांवों में भी 23 जून को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

विद्युत उपमंडल भोटा में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट कार्य के चलते 25 जून को उखली, मैड़, पांडवीं, चौंगरा, भगेटू, दैण, सौर, मनसूई, नारायणनगर, झिरालड़ी, रोपड़ी, शुक्कर खड्ड, करेर, पाहलू, बैरी, खरवाड़, करहा, सेउ, द्रोण, भगेड़ा और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता रमेश चंद ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment