हिम न्यूज़, हमीरपुर । विद्युत उपमंडल टौणी देवी और लंबलू के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 23 जून को बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की टहनियों की कटाई व छंटाई के कार्य के चलते 23 जून को टौणी देवी, बारी मंदिर, ढांगू, डूंघी, कोहलवीं, सिकांदर, दरकोटी, ठाणा दरोगण, कोट, भुराणा, कोठी, बनी, खियाह, कलंझड़ी, पनियाला और आसपास के गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से सायं 5 तक बाधित रहेगी।
उधर, विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ने बताया कि गांव झटवाड़, डुघली, डबरेड़ा, ठनकरी, खनेउ, लंबलू, सरली चमनेड, ब्ल्यूट, घुराड़, घुमारी और साथ लगते गांवों में भी 23 जून को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल भोटा में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट कार्य के चलते 25 जून को उखली, मैड़, पांडवीं, चौंगरा, भगेटू, दैण, सौर, मनसूई, नारायणनगर, झिरालड़ी, रोपड़ी, शुक्कर खड्ड, करेर, पाहलू, बैरी, खरवाड़, करहा, सेउ, द्रोण, भगेड़ा और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता रमेश चंद ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।