हिम न्यूज़ हमीरपुर । राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार को यहां बचत भवन में आयोजित किया गया, जिसमें एडीसी जितेंद्र सांजटा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई तथा नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एडीसी ने इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।इससे पहले निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार दीपक महाजन, राजेश कौंडल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।