Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

गणतंत्र दिवस पर हमीरपुर में संजय अवस्थी फहराएंगे तिरंगा

हिम न्यूज़ हमीरपुर । मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और सूचना एवं जनसंपर्क) संजय अवस्थी वीरवार को 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे।

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी और अन्य टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए स्कूल मैदान में अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।