हिम् न्यूज़, हमीरपुर 09 जून- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर डा0 हरीश गज्जू ने बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु पूरी कर चुके युवाओं व अन्य आयु वर्ग के सभी नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किए जाएंगे।
उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों व परिवेक्षकों को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में निर्वाचन व वोट सम्बन्धी प्रचार करने बारे निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी व परिवेक्षक सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता वोट बनाने से वंचित न रहे।
उन्होंने बूथ में चुनावी पाठशाला के माध्यम से लोगों को अगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए वोट के प्रति जागरूक करने तथा बूथ पर वेव कास्टिंग हेतु इंटरनेट कनेक्टिविटी व न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दियेे ताकि आने वाले विधानसभा निर्वाचन को शान्तिपूर्वक करवाया जा सके।