Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

लघु खनिज(खड्ड बजरा) की नीलामी 21 जून को

हिम न्यूज़,   हमीरपुर 09 जून। खनिज अधिकारी हरविन्द्र सिंह ने बताया कि उपमंडल सुजानपुर के पुलिस थाना अहाता सुजानपुर में लगभग 10 मिट्रिक टन लघु खनिज(खड्ड बजरा)भण्डारित है जिसकी खुली नीलामी जैसे है जहां है के आधार पर 21 जून को दोपहर 11 बजे तहसीलदार सुजानपुर की अध्यक्षता में की होगी। इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर खुली बोली में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चयनित  उच्चतम बोलीदाता को पूर्ण नीलामी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि नीलामी की अन्य शर्तें मौके पर सुना दी जायेगी। बोलीदाता को बोली से पूर्व 500 रूपये राशि जमा करवानी होगी जो कि बोली के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। बोलीदाता के पास अपना पैन कार्ड नंबर होना अति आवश्यक है।