Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

चैस मैराथन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से भेंट की

हिम न्यूज़, शिमला-   हिमाचल प्रदेश में शतरंज के खेल को बढ़ावा देने में प्रयासरत चैस मैराथन के सदस्यों ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की।

सदस्यों ने मुख्यमंत्री को उनकी टीम द्वारा लगातार 72 घण्टे तक डिजिटल चैस बोर्ड पर शतरंज खेलने का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के बारे में जानकारी दी। इसका डिजिटल लाइव ब्रॉडकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने टीम के सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर हितेश आजाद, संजीव वेकटा, अनिल शोष्टा, विक्की कुमार, अक्षय शोष्टा, दलीप सिंह सहित अन्य शतरंज खिलाड़ी उपस्थित थे।