Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

मक्की तथा धान फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई – राम कुमार गौतम

हिम न्यूज़,  नाहन  – उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंकर्स और बीमा कंपनियों को निर्देश दिये कि वह अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा करना सुनिश्चित करें ताकि फसल खराब होने की स्थिति में उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की तथा धान फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई है जबकि मौसम आधरित फसलों जिनमें मुख्यतः टमाटर की फसल का बीमा 31 जुलाई 2022 तक करवाया जा सकता है।

उपायुक्त ने बैंकर्स और बीमा कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह जिला में किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण तथा किसानों की फसलों के बीमा का पूर्ण डाटा 15 जुलाई 2022 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा किसानों को सरकार द्वारा फसल बीमा तथा अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए जागरूकता शिविर भी लगाये।

उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए सरकार द्वारा अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इसलिए बैकर्स किसानों को बैंकिंग सेवाएं विशेषकर ऋृण तथा बीमा सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर उप-निदेशक कृषि विभाग राजेन्द्र ठाकुर, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक राजीव अरोड़ा सहित विभिन्न बैंकर्स तथा बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।