Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

कौशल विकास निगम द्वारा 12 जुलाई को नाहन में स्किल ओरिएंटेशन वर्कशॉप का किया जाएगा आयोजन

हिम न्यूज़, नाहन – जिला सिरमौर के लोगों को रोजगार व उद्यमिता के बारे में प्रेरित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा 12 जुलाई 2022 को एसएफडीए हॉल नाहन में एक दिवसीय स्किल ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला का संचालन करने का उद्देश्य कौशल निगम की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में उपायुक्त सिरमौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा करियर प्लानिंग पर अपने विचार प्रतिभागियों से साझा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सरकारी व निजी संस्थानों के छात्र भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, जिला कौशल समिति के सभी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस कार्यशाला का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा इस कार्यशाला में शामिल होना चाहते हैं, वह 12 जुलाई को दोपहर 11ः30 बजे एसएफडीए हॉल नाहन अवश्य पहुॅंचे।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार निगम की ई-मेल आईडी [email protected] पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।