Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

कांग्रेस कर रही बदले की भावना से काम : कश्यप 

हिम न्यूज़ ,शिमला -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में जयराम ठाकुर एक सशक्त नेतृत्व के रूप में कार्य कर रहे है और जिस प्रकार से वह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं वह उत्तम है।

अगर प्रदेश में एक अच्छी सरकार चलनी है तो एक सशक्त प्रतिपक्ष की भूमिका अहम होती है और उसमें जयराम ठाकुर उत्कृष्ट कार्य कर रहे है। जिस प्रकार से भाजपा ने पहले विधानसभा सत्र धर्मशाला में सत्ताधारी कांग्रेस का सामना किया था वह अच्छी रणनीति थी । जिस प्रकार से कांग्रेस ने प्रदेश में बंद एक्सप्रेस चलाई है उसको लेकर भाजपा ने विधानसभा में कांग्रेस का कड़ा मुकाबला किया था। कांग्रेस पार्टी केवल हिमाचल प्रदेश में बदले की भावना से काम कर रही है।मुझे पूरा विश्वास है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा अच्छा कार्य करेगी।