राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

राज्यपाल 29 को करेंगे जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का उद्घाटन-डीसी

हिम न्यूज़,  कुल्लू । राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आगामी 29 जून से आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय रेड क्रॉस मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। मेला तीन दिनों तक चलेगा। समापन समारोह के अवसर पर हि.प्र. अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष साधना ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करेंगी।

यह जानकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज मेले की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि शुभारंभ समारोह के दौरान राज्यपाल एक स्मारिका का विमोचन भी करेंगे जिसमें रेड क्रॉस से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी होगी। स्मारिका के लिये बुद्धिजीवियों से लेख भेजने की अपील की गई है।

आशुतोष गर्ग ने कहा कि रेड क्रॉस मेले के आयोजन का उद्देश्य लोगों को रेड क्रॉस गतिविधियों से जोड़कर पीड़ित मानवता की सेवा के लिये धनोपार्जन करना है। उन्होंने कहा कि मेला कई सालों बाद आयोजित किया जा रहा है और इसे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

मेले को आकर्षित बनाने के लिये इसमें अनेक प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया गया है। मेले में विभिन्न विभागों की गतिविधियों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। अधिक से अधिक स्कूलों को मेले से जोड़ा जाएगा और उनकी गतिविधियां करवाई जाएंगी।

उपायुक्त ने कहा कि राज्यपाल उद्घाटन समारोह से पूर्व भुंतर में महिलाओं के लिये स्थापित पुनर्वास केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। पुरूषों का पुनर्वास भी बाद में इसी केन्द्र के अलग हिस्से मंे होगा जो वर्तमान में क्षेत्रीय अस्पताल में संचालित किया जा रहा है।

इसी दिन सांय तीन बजे देवसदन में माहवारी स्वच्छता पर एक सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की महिला चिकित्सक जानकारी देंगी। मेले के दूसरे दिन 30 जून को देवसदन में वरिष्ठ नागरिकों के लिये बैंकिग सेवाएं व किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के संबंध में जागरूकता सम्मेलन किया जाएगा जिसमें पुलिस तथा बैंक के अधिकारी जानकारी देंगे। 30 जून को प्रातः साढ़े 6 बजे 60 वर्ष आयु से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिये वाकाथॉन का आयोजन किया जाएगा।

बेवी शो का आयोजन

आशुतोष गर्ग ने कहा कि मेले के समापन के दिन महिलाओं के लिये विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें महिलाओं की खेंले, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी, कुर्सी दौड़, मटका फोड़ दौड़ जैसी मनोरंजक खेलों को शामिल किया गया है। मेलेे के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देख-रेख में बेवी शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें एक से दो साल के बच्चे हिस्सा लेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि तम्बोला मेले की मुख्य गतिविधियों में होगा। प्रयास रहेगा कि तम्बोला का संचालन महिलाएं करें। उन्होंने कहा कि मेले में रेड क्रॉस के सभी सदस्यों को आमंत्रित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जिला के अधिक से अधिक लोगों को मेले में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मानवता कल्याण से जुड़ा यह मेला प्रत्येक व्यक्ति के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिये विभिन्न समितियों का गठन करने के लिये कहा। उन्होंने रेड क्रॉस के आजीवन सदस्यों, पैटर्न व वाईस पैटर्न सभी से अपील की है कि वे मेले को आकर्षक बनाने के लिये अपने रचनात्मक सुझाव दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेड क्रॉस से जोड़ने में भी सहयोग करें।

बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शीशपाल नेगी ने किया। रेड क्रॉस के सचिव वी.के. मोदगिल, जिला रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य, पैटर्न व वाईस पैटर्न तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment