Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

मुख्यमंत्री करेंगे मातृ एवं शिशु अस्पताल का लोकार्पण

हिम न्यूज़, कुल्लू । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 18 जून को कुल्लू के प्रवास पर होंगे। वह दोपहर 2.10 बजे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के 100 बिस्तरों के मातृ-शिशु खण्ड, स्वास्थ्य उप केन्द्र मोहल तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्र बागन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत पौने तीन बजे हाथीथान भुंतर में खण्ड विकास कार्यालय का शुभारंभ करेंगे तथा पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगें।

मुख्यमंत्री भुंतर में 3.55 बजे नगर पंचायत कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत मेला मैदान भुंतर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शिमला के लिये रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायकगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे।