Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

हमीरपुर डायरी : टौणी देवी, गवारडू में 21 को बंद रहेगी बिजली

हिम न्यूज़, हमीरपुर । विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि 11 केवी ऊहल फीडर के अंतर्गत आने वाली टहनियों के कटाई व छंटाई और जीओ स्विच के मरम्मत के कारण टौणी देवी, ऊहल चौक, झोखर, बाहल, गवारड़ू, करसोह, कुसवाड़ और साथ लगते गांवों की विद्युत आपूर्ति 22 जून को सुबह 9 बजे से 5 तक बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम रही वंशिका केंद्रीय संचार ब्यूरो ने चबूतरा स्कूल में आयोजित की प्रतियोगिता

हमीरपुर 20 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर केंद्रीय संचार ब्यूरो हमीरपुर ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा में पोस्टर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की।
ब्यूरो के प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि इस पोस्टर पेंटिग प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम, नेहा ठाकुर द्वितीय और मानसी भाटिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। सुरजीत सिंह ने बताया कि इन विजेता विद्यार्थियों को मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले योग सत्र के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।
-0-