Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण डोगरा द्वारा योग शिविर आयोजित

हिम न्यूज़, शिमला-  अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 133 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) पर्यावरण डोगरा ने बटालियन हेडक्वार्टर कुफरी और तत्तापानी व जलोगी कैंप स्थित कंपनियों में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया, जिसमें बटालियन के सभी जवानों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि योग से शारीरिक और मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रहा जा सकता है।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता लाना था, ताकि लोग अपने जीवन में नियमित रूप से योग को शामिल करें। योग शिविर के दौरान जवानों ने सामूहिक रूप से अनेक योगासन किए।

इस अवसर पर कर्नल विक्रम सिंह राठौड़, कमान अधिकारी 133 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) पर्यावरण डोगरा ने सभी से नियमित रूप से योग करने का आग्रह किया।

योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक ने कपालभाती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्रासन, योग ध्यान सहित अन्य योग क्रियाओं के अभ्यास के दौरान उनके लाभ के बारे में भी अवगत करवाया।