हिम न्यूज़,शिमला- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में 200 करोड़ खुराक लगानेे की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर केंद्र सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त एवं सक्षम नेतृत्व और देश की जनता के सक्रिय सहयोग को जाता है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने भी कोविड टीकाकरण के तहत 1.33 करोड़ से अधिक की खुराक लगाई है, जो प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत एक सराहनीय उपलब्धि है।