Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

हर घर तिरंगा-75 वें स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा  

हिम न्यूज़, शिमला- हर घर तिरंगा- आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को वस्तुतः संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है और राष्ट्र के लोगों को ध्वज का पूरा सम्मान और सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा, “यह पहल लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेगी जिससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार होगा।

“जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक हर घर, सरकारी, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों में तिरंगा फहराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभाषिश पांडा, सचिव एलएसी राकेश कंवर, निदेशक ग्रामीण विकास ऋग्वेद ठाकुर और निदेशक भाषा, कला और संस्कृति (एलएसी) डॉ. पंकज ललित भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे.