Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

जिला परिषद सिरमौर की विशेष बैठक सहित पांच स्थाई समितियों की बैठकों का किया आयोजन

15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदान की समीक्षा के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं बारे की चर्चा

हिम न्यूज़, नाहन  – जिला परिषद सिरमौर द्वारा पंचायतों में 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि की समीक्षा बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल ने की।

बैठक में पांच स्थाई समितियों साधारण स्थाई समिति, वित्त संपरीक्षा और योजना समिति, शिक्षा और स्वास्थ्य समिति, सामाजिक न्याय समिति व कृषि और उद्योग समिति की बैठकों का आयोजन कर विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के बारे विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, स्थायी समितियों की बैठक में उन्हें सौंपे गए सभी विषयों के बारे में गहनता से चर्चा की गई।

जिला परिषद सचिव अंचित डोगरा ने बताया कि यह विशेष बैठक 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदानों की समीक्षा के लिए की गई जिसके अंतर्गत पांच स्थाई समितियों और विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में स्थायी समितियों की बैठक विस्तृत रूप से की जाएगी।

बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा व अन्य सदस्य तथा समितियों से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।