हिम न्यूज़, कुल्लू । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 18 जून को कुल्लू के प्रवास पर होंगे। वह दोपहर 2.10 बजे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के 100 बिस्तरों के मातृ-शिशु खण्ड, स्वास्थ्य उप केन्द्र मोहल तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्र बागन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत पौने तीन बजे हाथीथान भुंतर में खण्ड विकास कार्यालय का शुभारंभ करेंगे तथा पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगें।
मुख्यमंत्री भुंतर में 3.55 बजे नगर पंचायत कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत मेला मैदान भुंतर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शिमला के लिये रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायकगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे।