Breaking
स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत में अब 100 से अधिक यूनिकॉर्न : कश्यप               मुख्यमंत्री ने शिमला में पर्यावरण मंत्रालय का एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का आग्रह किया                ऐक्टिव केस फाईडींग के लिए तेज करें प्रयास- आशुतोष गर्ग                वाणिज्यिक संस्थानों को बंद करने की समय सीमा में छूट               7 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक होगी श्रीखण्ड यात्रा               निर्धारित संख्या वाले डी-नोटिफाईड विद्यालयों की समीक्षा की जाएगी: रोहित ठाकुर               जंगल में आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने तैयार किया फायर मैपिंग सिस्टमः मुख्यमंत्री               प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोक प्रिय नेता : टंडन               राज्यपाल ने पर्वतारोही बलजीत कौर को सम्मानित किया                  ई-ऑक्शन प्रणाली आज से की गई 22 प्राधिकरणों में आरम्भ

मुख्यमंत्री ने मास्टर भाविक राजा का गीत रिलीज़ किया

हिम न्यूज़,शिमला-शिमला जिला के रामपुर बुशहर के बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गीत तैयार किया है, जिसे मास्टर भाविक के अलावा प्रसिद्ध गायक डॉ. कपिल शर्मा ने भी अपनी आवाज़ दी है।

????????????????????????????????????

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर सांय इस गीत को रिलीज़ किया।इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक रवि ठाकुर, हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द कराड़ तथा प्रदेश कांग्रेस सचिव गिन्नी चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।