राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

सुरक्षा गार्ड की भर्ती

हिम न्यूज़,कुल्लू-शाहतलाई बिलासपुर द्वारा कार्यालय हेतु विभिन्न  रिक्तियों के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती होनी है जोकि नियोक्ता द्वारा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के माध्यम से की जाएगी।

सुरक्षा गार्ड  के लिए कुल पदों की संख्या 150 है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास,कद 168 सेंटीमीटर या अधिक, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, वेतनमान 16000 रुपये से 18500 तथा ईपीएफ व बोनस , कार्य का स्थान उना, बद्दी, नालागढ़, परवानू, चंडीगढ़  तथा इसके लिए साक्षात्कार 26 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में लिए जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में समय पर आकर  अपने शैक्षणिक योग्यता के वास्तविक प्रमाण पत्रों एवं फोटो कॉपी के साथ  सम्बंधित रोज़गार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 01902 222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।