Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

सभी पात्र लोगों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ : एसडीएम

भोरंज 21 मई। नवनियुक्त एसडीएम स्वाति डोगरा ने शनिवार को यहां मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

स्वाति ने कहा कि सरकार ने क्षेत्र के चहुमुखी विकास और आम लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं आरंभ की हैं। इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना और भोरंज उपमंडल में विभिन्न विकास कार्यों को बल देना ही उनकी प्राथमिकता है।
एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा उनके विभागों के माध्यम से स्वीकृत विकास कार्यों को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने के लिए त्वरित कदम उठाएं।

इनमें अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।