Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

सभी पात्र लोगों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ : एसडीएम

भोरंज 21 मई। नवनियुक्त एसडीएम स्वाति डोगरा ने शनिवार को यहां मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

स्वाति ने कहा कि सरकार ने क्षेत्र के चहुमुखी विकास और आम लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं आरंभ की हैं। इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना और भोरंज उपमंडल में विभिन्न विकास कार्यों को बल देना ही उनकी प्राथमिकता है।
एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा उनके विभागों के माध्यम से स्वीकृत विकास कार्यों को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने के लिए त्वरित कदम उठाएं।

इनमें अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।