Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

हमीरपुर अस्पताल में चीरे-टांके और दूरबीन से छेद के बगैर रसौली का आपरेशन

हमीरपुर 21 मई। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हमीरपुर के महिला एवं प्रसूति विभाग के डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक से एक महिला की बच्चेदानी की रसौलियों का आपरेशन करने में सफलता हासिल की है।

महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने बताया कि महिला एवं प्रसूति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. श्याम सूद और सहायक प्रोफेसर डॉ. मोनिका ठाकुर की टीम ने नॉन डिसेंट हिस्टेरेक्टॉमी तकनीक से यह आपरेशन किया है। इस अत्याधुनिक तकनीकी में मरीज के पेट में कोई भी चीरा नहीं लगाया जाता है और न ही दूरबीन से पेट पर छेद करना पड़ता है। इस तकनीक से आपरेशन के बाद मरीज बहुत जल्दी ठीक होकर घर जा सकता है।

प्रधानाचार्य ने इस अत्याधुनिक तकनीक से सफलतापूर्वक आपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम को  बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कालेज प्रबंधन लगातार प्रयासरत है।