Breaking
सभी कर्मचारियों का डाटा डाईस पोर्टल पर अपलोड करना अनिर्वाय-एसडीएम         खेल भावना से प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएं सभी खिलाड़ीः प्रो शशि         शत प्रतिशत मतदान को हासिल करने के मंडी सदर विधानसभा में चल रहा है विशेष अभियान         समाज में समान अवसर बनाने के लिए सिविल सोसायटी संगठन महत्वपूर्ण         132 केवी लाइन की टेस्टिंग 30 को, सावधान रहें क्षेत्रवासी         दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर          सुल्तानपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम         वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी         मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन         सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना जरूरी-एल.आर. वर्मा         मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा         निर्वाचन आयोग के ऐप्स का हो व्यापक प्रचार-प्रसार: मनीष गर्ग         21542 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: डीसी         मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू         जिभी में 'शोभला सराज' पर्यटन उत्सव         बरशैणी फीडर की मुरम्मत, बिजली रहेगी गुल         जनता देगी जवाब, बागियों की हार निश्चित : कांग्रेस         जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर         डीसी की अपील, लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित         चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक - मुकेश रेपसवाल

इस माह बैंक खातों में पर्याप्त राशि रखें बीमा योजनाओं के लाभार्थी

हमीरपुर 21 मई। जिला अग्रणी बंैक कार्यालय ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के उपभोक्ताओं से इस माह अपने बैंक खातों में पर्याप्त धनराशि रखने का आग्रह किया है।

पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल प्रमुख अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि इन दोनों योजनाओं का नवीनीकरण 31 मई तक किया जाना है। इसलिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के उपभोक्ता अपने बैंक खाते में कम से कम 330 रुपये और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के उपभोक्ता कम से कम 12 रुपये अवश्य रखें।

अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि केंद्र सरकार की ये दोनों बीमा योजनाएं आम लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के आवेदकों से सालाना केवल 330 रुपये प्रीमियम लिया जाता है और उन्हें एक साल के लिए 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। जबकि, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष तक की आयु के आवेदकों को सालाना केवल 12 रुपये प्रीमियम पर एक साल के लिए 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है। मित्तल ने बताया कि इन दोनों योजनाओं की प्रीमियम राशि सीधे बैंक खाते से काटी जाती है और इनका नवीनीकरण प्रतिवर्ष मई में किया जाता है। इसलिए संबंधित उपभोक्ता इस माह अपने बैंक खातों में पर्याप्त धनराशि अवश्य रखें।