इस माह बैंक खातों में पर्याप्त राशि रखें बीमा योजनाओं के लाभार्थी

हमीरपुर 21 मई। जिला अग्रणी बंैक कार्यालय ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के उपभोक्ताओं से इस माह अपने बैंक खातों में पर्याप्त धनराशि रखने का आग्रह किया है।

पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल प्रमुख अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि इन दोनों योजनाओं का नवीनीकरण 31 मई तक किया जाना है। इसलिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के उपभोक्ता अपने बैंक खाते में कम से कम 330 रुपये और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के उपभोक्ता कम से कम 12 रुपये अवश्य रखें।

अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि केंद्र सरकार की ये दोनों बीमा योजनाएं आम लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के आवेदकों से सालाना केवल 330 रुपये प्रीमियम लिया जाता है और उन्हें एक साल के लिए 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। जबकि, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष तक की आयु के आवेदकों को सालाना केवल 12 रुपये प्रीमियम पर एक साल के लिए 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है। मित्तल ने बताया कि इन दोनों योजनाओं की प्रीमियम राशि सीधे बैंक खाते से काटी जाती है और इनका नवीनीकरण प्रतिवर्ष मई में किया जाता है। इसलिए संबंधित उपभोक्ता इस माह अपने बैंक खातों में पर्याप्त धनराशि अवश्य रखें।