Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य खण्ड सायरी में जागरूकता शिविर आयोजित

हिम न्यूज़, सोलन- विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से ज़िला सोलन के स्वास्थ्य खण्ड सायरी के ग्राम कोट सायरी में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्पना कौशल ने की।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी हमारे देश के लिए एक चुनौती है, इसलिए सभी नागरिकों को जनसंख्या स्थिरता के बारे में जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपायों के बारे में जानकारी भी दी।

डॉ. अल्पना कौशल ने कहा कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के रूप में पूरे खण्ड में जगह-जगह पर जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है।

उन्होंने इस अवसर पर लोगों को कीट जनित व जल जनित रोगों की रोकथाम के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 का प्रयोग करें।

इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक अशवनी शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।