हिम न्यूज़,सोलन- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत अक्षिता लोक सांस्कृतिक दल, हिम सांस्कृतिक दल ममलीग तथा शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं व जन कल्याण के लिए आरम्भ की गई नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्धियों और विभिन्न योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।
शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों ने विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत देवरा के गांव मंजयात खालसा पाट्टी और ग्राम पंचायत जलाणा, अक्षिता कला मंच कण्डाघाट ने विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत देलगी और ग्राम पंचायत छावशा तथा हिम सांस्कृतिक दल ममलीग ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जगजीत नगर और ग्राम पंचायत गागुड़ी में गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।
कलाकारों ने ग्रामीणों को अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा एवं विशेष रूप से सक्षम से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर उपयोग व समवर्गी क्रियाकलापो में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के बारे जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रह रहे अधिसूचित पिछडे़ वर्गाेे के व्यक्तियों का सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान करना है।
उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, मुख्यमंत्री स्टाटे-अप योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, एक बूटा बेटी के नाम, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कलाकारों ने युवाओं को नशे के दूष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी तथा उनसे नशे जैसी बुराई से दूर रहना का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत जलाणा की प्रधान सुनीता गर्ग, ग्राम पंचायत जगजीत नगर की प्रधान माशा ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान गागुड़ी के प्रधान खेम चन्द, ग्राम पंचायत देलगी की प्रधान प्रोमिला शर्मा, ग्राम पंचायत गागुड़ी के उप प्रधान आन्नद किशोर, ग्राम पंचायत जगजीत नगर के उप प्रधान मेहर चन्द, ग्राम पंचायत गागुड़ी के वार्ड सदस्य प्रेम चंद, उषा, उमा देवी, सरीता देवी, ग्राम पंचायत देवरा की वार्ड पंच निर्मला देवी, जयसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र, ग्राम पंचायत जगजीत नगर की वार्ड सदस्य रमला देवी, पार्वती देवी, रीना देवी, ग्राम पंचायत देलगी के वार्ड सदस्य वीरेन्द्र कुमार, रीता, लता, गीता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।