रोहडू में फल व सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने की शिकायत पर कार्यवाही बैठक

हिम न्यूज़, रोहडू : रोहडू में उपमण्लाधिकारी सन्नी शर्मा (ना0) रोहडू की अध्यक्षता में सोमवार को थोक व परचून फल/सब्जी विक्रेताओं द्वारा रोहडू में फल व सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने की शिकायत पर कार्यवाही बारे बैठक की गई .

इसमें फल व सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए गए की व आम जनता से फल व सब्जियों के तय किए गए दाम से अधिक दाम वसूल न करें तथा उनसे आग्रह किया कि अत्यधिक दाम वसूलने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी । आम जनता को बिल मांगने पर बिल उपलब्ध करवाएं तथा सभी फल व सब्जी विक्रेता अपनी दुकान पर रेट लिस्ट लगाएं ।

निरीक्षक खाध एवं आपूर्ति विभाग रोहडू को निर्देश दिए गए कि वह समय समय पर सभी दुकानदारों का निरीक्षण करें । आदेशों की उल्लंघना करने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाएं । सभी फल व सब्जी विक्रेताओ को निर्देश दिए गए कि दुकान को अपने परिसर मे ही लगाएं । नगर परिषद रोहडू के सैनेटरी निरीक्षक को भी आदेश दिए गए कि यदि कोई फल व सब्जी विक्रता अपनी दुकानों से बाहर सड़क पर सब्जी लगाते हुए पाया गया तो उसके सामान को मौका पर नियमानुसार ज़ब्त किया जाए तथा गली सड़ी सब्जियों के विक्रय पर भी पाबंदी लगाई जाए ।