मंडी में लाला पी.सी. आनंद मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट तथा जिला मंडी टैनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय एचपी स्टेट टेबल टैनिस रैंकिंग प्रतियोगिता गुरुवार को पड्डल स्थित टेबल टेनिस हाल में शुरू हो गई ।
तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने किया जबकि भारत सरकार में संयुक्त सचिव, रितेश चौहान इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। 12 प्रतिस्पर्धाओं में खेले जाने वाली इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 170 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।
उपायुक्त ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को अच्छे खेल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेल को लेकर अपने अनुभव साझा कर सभी खिलाडि़यों का हौंसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उपायुक्त ने प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना करते हुए अपनी ओर से जिला टेबल टेनिस संघ को 2 टेबल टेनिस टेबल देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर पूर्व निदेशक, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग टी.एल. वैद्य, हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस संघ के सचिव वाई.पी. राणा, हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमनाथ, लाला पी.सी. आनंद मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट के सदस्य, सुभाष आनंद, सतीश आनंद, जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष हेमंत राज वैद्य, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एम.पी. वैद्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।