झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत सलवाड़ के गांव बल्ह चलोग, धनन्ड, मरोतन, सेर, भल्यार, फुफ्ली झुलवाना, मल्होट, सलवाड,ककरैहड़ में महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत पदयात्रा की तथा लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिक्तर समस्याओं निपटारा मौके पर किया ।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झण्डूता की सभी पंचायतों का एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। ताकि आम आदमी को गांवो में सम्पर्क सड़कों, पेयजल, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके ।
उन्होंने बताया पंचायतों का विकास देश तथा प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया की पंचायतों के विकास के लिए धन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे आम आदमी को विकास कार्यों का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सलवाड में पिछले तीन सालों में विभिन्न विकास कार्यों पर 68 लाख 39 हजार 381 की राशि खर्च की गई।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में 27 लाख 03 हजार 400 रुपये, वर्ष 2019 में 13 लाख 38 हजार रुपये, वर्ष 2020 में 19 लाख 14 हजार 81 रुपये तथा 2021 में 7 लाख रु विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए ।
उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च पाठशाला मरोतन में 9 कमरों के भवन पर एक करोड़ 20 लाख रु खर्च किये जा रहे है तथा 45 करोड़ रु से 330 लम्बाई के बबखाल पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में 27 लाख 03 हजार 400 रुपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करवाये। जिसमे राजकीय प्राथमिक पाठशाला मरोतन के दो कमरों के लिए 6 लाख रुपए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलवाड में 75 हजार से पानी के टैंक का निर्माण करवाया, सामुदायिक भवन के अतिरिक्त कमरो के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 80 हजार रुपये, एक लाख 25 हजार रुपये से ग्राम पंचायत सलवाड में हैंडपंप लगाया गया
गांव भदरोगी में पुलिया तथा रिटेनिंग वाल पर एक लाख 70 हजार रुपये खर्च किये गए, एक लाख 70 हजार रुपये भदरोघी नाले पर पुल तथा रिटेनिंग वाल का निर्माण किया गया, 4 लाख रुपये से गांव कंगर के लिए लिंक रोड बनाया गया, 2 लाख 80 हजार रु से अप्पर मरोतन से लोअर मरोतन सड़क पर रिटेनिंग वाल पर खर्च किये, 3 लाख 50 हजार रुपये भलियार से चांगरोट सड़क के लिए खर्च, एक लाख 24 हजार रुपये से भदरोग बस्ती सलवाड भूस्खलन को रोकने कर लिए रिटेनिंग वाल, एक लाख रुपये से भदरोग में खूबर नाले पर पुलिया तथा रिटेनिंग वाल, एक लाख 50 हजार रुपए लिंक रोड़ कंगर से उप्परला कंगर सड़क पर रिटेनिंग वाल ,50 हजार रु समुदायिक भवन मल्होट नजदीक गुगा मंदिर पर खर्च किये गए ।
उन्होने बताया कि वर्ष 2019 में 13 लाख 38 हजार रु विकास कार्यों पर खर्च किये गए ।