हमीरपुर 28 मई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम स्वाति डोगरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. रविंद्र कुमार तथा स्वास्थ्य शिक्षक अमरदीप ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी दी तथा एनीमिया से बचने के उपाय बताए। उन्होंने पौष्टिक आहार के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा रितिका ने मासिक धर्म के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता में रिया कुमारी और रिया देवी ने पहला, मीनाक्षी और मुस्कान ने दूसरा और विकास ने तृतीय पुरस्कार जीता। प्रश्नोत्तरी में महिमा और राहुल पहले, सैजल पटियाल और कनिका दूसरे स्थान पर रहे। लघु नाटक में मनीष और उसके साथियों को एसडीएम स्वाति डोगरा ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में सीडीपीओ जीत राम चौधरी, स्कूल प्रिंसीपल राजेंद्र कुमार सोनी और अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
-0-