हिम न्यूज़ जोगिन्दर नगर- महिला एवं बाल विकास विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंथल में स्कूली विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना सहित बच्चों एवं महिलाओं के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बीआर वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना राज कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जबकि स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य रमन सूद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस बीच महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अभिभावकों से जहां बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने की अपील की तो वहीं उन्हे पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाने पर भी बल दिया।
इसके साथ-साथ बच्चों द्वारा स्कूल छोड़ने की प्रवृति भी प्रकाश डाला तथा इस समस्या के व्यापक समाधान पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्रा कनिका ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा मानवी ठाकुर ने संतुलित आहार पर अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्रा शिवानी ने गीत के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य रमन सूद के अतिरिक्त स्थानीय स्कूल के अध्यापक, खंड समन्वयक सुमन, आंगनबाडी पर्यवेक्षक लता देवी, स्थानीय पंचायत प्रधान अमर सिंह खनूडिय़ा, अध्यापक अभिभावक संघ के प्रधान राकेश कुमार सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।