ग्रीनबेरी वेल्फ़ेयर फ़ाउण्डेशन के संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता ने कुमारसैन और मैलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

हिम न्यूज़ शिमला-ग्रीनबेरी आर के जी ग्रुप व ग्रीनबेरी वेल्फ़ेयर फ़ाउण्डेशन संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता ने कुमारसैन ब्लॉक के कंणा और नारकण्डा ब्लॉक की मैलन पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

राजेश कुमार गुप्ता ने महिलाओं के लिए रस्सा कस्सी व लोक नृत्य जेसी प्रतियोगिताओं के आयोजन को साराह।

रस्साकसी में 20 टीमों ने हिस्सा लिया जहां प्रथम पुरस्कार जीतने वाली तेशन को ग्रीनबैरी संस्था द्वारा 21000/- दिए गए वहीँ दूसरे स्थान पर रहीं छगोग
टीम को 11000/- दिए गए।

लोक नृत्य प्रस्तुति प्रतियोगिता में 15 टीमों ने हिस्सा लिया और प्रथम पुरस्कार जीतने वाली तेशन टीम को 21000/- दिए गए और दूसरे स्थान पर रहीं टीम छगोग को 11000/- दिए गए।

राजेश गुप्ता ने गरीब परिवार की मेधावी ल़डकियों की पढ़ाई का बीड़ा उठाने का वादा किया वहीं उनकी शादी करवाने की भी घोषणा की। सीमा सुरक्षा बल की समस्त टीम को भी विशेष रूप से धन्यावाद किया गया।

इस मौके पर डॉ अखिल भोयल, राम लाल वर्मा, प्रीतम ठाकुर, शेर सिंह, राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे। राजेश कुमार गुप्ता ने बताया की उनकी संस्था लगातर प्रयासरत है की महिलाओं के लिए एसे प्रयोजन लगातार होते रहें। इस मौके पर प्रसिद्ध गायक सुरेश शर्मा ने पुरे समारोह का रंग बाँधा।