नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

हिम न्यूज़, रिकांगपिओ : यहाँ  स्थित चैक पर व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) व उत्सव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आवाह्न किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा एक-एक मत का महत्व का बताया गया तथा लोकतंत्र में एक-एक मत का क्या मूल्य है इस बारे में जागरूक करते हुए कहा गया कि चुनाव का महापर्व ऐसा होता है जब मतदाता अपनी पंसद के सदस्य को चुन कर संसद या विधानसभा भेज सकता है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का भी आग्रह किया गया तथा मतदाताओं से यह भी आग्रह किया गया कि वे मत का प्रयोग किसी लालच या प्रलोभन में न करें।

इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए सैल्फी प्वाइंट पर युवा मतदाताओं में सैल्फी लेने की उत्सुकता भी देखी गई।

इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी एवं डाईट के प्रधानाचार्य कुलदीप उपस्थित थे।