वीरेंद्र कंवर तीन दिवसीय कुटलैहड़ प्रवास पर

हिम न्यूज़ ऊना– ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री 8 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे बौल में किसान भवन का शिलान्याय करने के उपरांत 11 बजे जोनल वैटनरी अस्तपाल बरनोह का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इसके उपरांत 3 बजे वीरेंद्र कवंर रावमापा समूर कलां में साईंस लैब, समूर खड्ड पर बने पुल, कांगू वाला बाबा से आबादी तरखाना तक बने लिंक रोड़ तथा आबादी लबाणा कांगू वाला लमलैहड़ी सड़क का लोकार्पण करेंगें।

प्रवक्ता ने कहा कि 9 अक्तूबर को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रावमापा त्यूड़ी के सालाना कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा इसके उपरांत पटवार सर्कल त्यूड़ी-बदोली, बडसाला में सिंचाई टयूबवैल, बदोली में सिंचाई परियोजना तथा बदोली-त्यूड़ी-2 का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे कंवर ग्राम पंचायत धमांदरी के दो तथा ग्राम पंचायत नंगल सलांगड़ी के एक लिंक रोड़ की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत सायं 4 बजे वीरेंद्र कंवर चताड़ा में पटवार घर के नये भवन, चताड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन, चताड़ा पेयजल योजना व चताड़ा सब सेंटर भवन का उद्धघाटन करेंगे। वहीं 10 अक्तूबर को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर कंेद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ बसाल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।