हिम न्यूज़ ऊना-शिक्षा के साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है जिसके द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा उनमें आपसी सहयोग व सद्भाव की भावना पैदा होती है। यह बात ग्रामीण विकास पंचायती राज कृषि पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लठियाणी में 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित लड़कियों की 19 बर्ष से कम आयु वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित खिलाड़ी छात्राओं व स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए कही।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में ऊना जिला के 63 विद्यालयों की 509 खिलाड़ी छात्राओं ने भाग लिया।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में 3 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। इसके अलावा खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट मनी को 60 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए किया है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए बसाल, टक्का व धमांदरी में 90 लाख रुपए की लागत से प्रत्येक खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है। जबकि बंगाणा में साढ़े 4 करोड रुपए की लागत से एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक भव्य खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्व बढ़ा है तथा खेलों के माध्यम से भी बच्चे अपना भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं में भारत का वर्चस्व बढ़ा है। हाल में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ खेलों में 22 गोल्ड मेडल के साथ-साथ कुल 61 मेडल हासिल किए हैं। इसी प्रकार से ओलंपिक्स खेलों में भी भारत के प्रदर्शन में सुधार आया है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, ग्राम पंचायत लठियाणी के प्रधान जोगिंदर शर्मा, ग्राम पंचायत कोहडरा के प्रधान कमल देव, कांगड़ा बैंक के निर्देशक कैप्टन प्रीतम सिंह डडवाल, कुटलैहड़ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष तरसेम लाल, सेवानिवृत्त पंचायत निरीक्षक चरन दास, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लेखराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।